गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिखों के चौथे गुरु धन-धन श्री गुरु रामदास जी का आगमन पूरब बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए विशेष तौर से बीबी अमनदीप कौर जी पटना साहिब वाले को सादर आमंत्रित किया गया है जो लगातर सुबह एवं शाम के दीवान में अपने रसमय कीर्तन द्वारा साध संगत को निहाल कर रही हैं यह पर्व हर वर्ष की तरह श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा समूह साधसंगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से मनाया जाता है ।इस पर्व को मनाने हेतु श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा 11श्री सहज पाठ साहिब का समापन 19 अक्टूबर सुबह 7:50को की जाएगी जिसके लिए एक निश्चित ड्रेस कोड समूह साध संगत के लिए रखा गया है। उपरंत विशेष कीर्तन दरबार कथाविचार जत्थो द्वारा किया जाएगा एवं रात्रि का विशेष कीर्तन दरबार भी सजाया जाएगा समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी इन सब कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए साथ संगत को अपील की जाती है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु से सुखमणि साहिब सर्कल के सभी सदस्य दलजीत कौर हरमीत कौर मनप्रीत कौर डॉली कौर रविंद्र कौर संदीप कौर जसमीत कौर श्वेता कौर अंजलि सलूजा रश्मि कौर जसविंदर कौर बंटी कौर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर्स मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ सुरेंद्र सिंह छाबड़ा चरणजीत सिंह नरेंद्र सिंह सलूजा हरजीत सिंह सलूजा जोगिंदर सिंह जगदीप सिंह रंजीत सिंह जसबीर सिंह गुरमीत सिंह जुनेजा हेड ग्रंथि भाई मान सिंह जी का सहयोग है