आकाश मिश्रा
बिलासपुर में आए दिन घट रहे अपराध और छोटी-छोटी बात पर हत्या से पुलिस भी हैरान है। ब्रेकअप के बाद प्रेमिका ने बात करना बंद कर दिया था, जिससे नाराज प्रेमी ने शुक्रवार सुबह उसके घर पहुंच कर उसकी हत्या कर दी।
एक बड़ी ही घटिया कहावत प्रचलित है कि इश्क और जंग में सब जायज है। इश्क में भला हत्या कैसे जायज हो सकती है ? लेकिन इसी मानसिकता के लोगों को लगता है कि अगर उसकी प्रेमिका उसकी नहीं हो रही तो किसी और की भी नहीं हो सकती। ऐसा ही सोच रखने वाला सागर साहू शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे कुंदरू पारा चांटीडीह में रहने वाली अपनी प्रेमिका प्रियंका देवांगन से मिलने पहुंचा। दोनों के बीच हुई अनबन के कारण एक महीने से प्रियंका, सागर साहू से बातचीत नहीं कर रही थी। शुक्रवार सुबह जब सागर प्रियंका के घर पहुंचा तो एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ, जिससे तैश में आकर सागर साहू ने उसके ही घर में प्रियंका देवांगन की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया है।