
आलोक मित्तल

बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की मौत ने एक सबक सिखाया कि कार में सीट बेल्ट बांधना कितना जरूरी है। इसके बाद चालक और फ्रंट सीट के साथ बैक सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर लायंस क्लब बिलासपुर ने भी जागरूकता अभियान चलाया। सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जहां दो पहिया चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है वही कार सवारों के लिए सीट बेल्ट का लगाना जरूरी है। लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने और वाहन में सवार होने के लिए प्रेरित करने यातायात पुलिस के साथ लायंस क्लब बिलासपुर ने अभियान चलाया। इसके तहत तोरवा क्षेत्र में यातायात पुलिस और लायंस क्लब के सदस्य और पदाधिकारियों ने लोगों को गुलाब और टेंप्लेट देकर नियम अनुसार वाहन चलाने, हेलमेट पहनने और कार में बैठने के दौरान सीट बेल्ट लगाने की अपील की।

तोरवा क्षेत्र में चलाए गए अभियान में असित पाल सिंह जुनेजा, देवेंद्र टुटेजा,प्रितपाल सिंह गांधी,चरणजीत सिंग सलूजा सहित अन्य उपस्थित रहे।
