देर रात मांगा था खाना, नहीं देने पर की थी ढाबा संचालक की पिटाई , फरार आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिनों पूर्व ढाबा संचालक के साथ मारपीट के मामले में फरार आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । लोखंडी निवासी दीपक निर्मलकर का सड़क किनारे होटल है। 10 सितंबर रात करीब 11:45 बजे एक्टिवा में सवार तीन बदमाश उसके होटल पहुंचे और उसके घर के सामने का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगे। जब दीपक निर्मलकर के पिता राजकुमार निर्मलकर बाहर आए तो उन लोगों ने खाने पीने का सामान मांगा। बहुत रात हो जाने की वजह से दिलीप निर्मलकर और राजकुमार निर्मलकर ने सामान देने से इनकार किया, इसके बाद बदमाशों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी । किसी तरह उन्हें वापस भेजा गया लेकिन कुछ ही देर बाद यह लोग अपने साथ तलवार लाठी डंडा और अपने साथियों को लेकर वापस लौटे और फिर दिलीप निर्मलकर और राजकुमार निर्मलकर की जमकर पिटाई कर दी। इन लोगों ने होटल में तोड़फोड़ भी किया।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने धुरी पारा मंगल निवासी राहुल यादव, राहुल पटेल, ओम कालेश्वर उर्फ गोदाला और आकाश रजक उर्फ भांचा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अमन राजपूत निवासी दीनदयाल कॉलोनी मंगला फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, जिसके पास से उसकी एक्टिवा जप्त की गई है । इन लोगों ने होटल व्यवसायी के साथ मारपीट और चाकू बाजी की थी।

More From Author

पुराना बस स्टैंड के पास हंगामा मचा रहे छह बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने पकड़ा

रेल मंत्री ने की लोको निरीक्षकों से बात, लोको पायलटों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिए सुझाव, लोको निरीक्षकों ने कहा कि कवच जैसी टेक्नोलॉजी से पायलटों को मिलेगी मदद, बढ़ेगा विश्वास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *