बिलासपुर के कई संदिग्ध स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, आरोपियों को कान पकड़ कर लगाई गई उठक- बैठक

शशि मिश्रा
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख इलाकों में स्थित कई स्पा सेंटरों की एक साथ सघन चेकिंग की गई, जिससे स्पा संचालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम ने 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार स्थित एसीसी स्पा, भारतीय नगर के दर्शना स्पा, मैग्नेटो मॉल के पास स्थित एलिमेंट्स स्पा तथा महाराणा प्रताप चौक के एक्वा-2 स्पा में दबिश देकर जांच की।


जांच में मिलीं अनियमितताएं
चेकिंग के दौरान इन स्पा सेंटरों में नियमों का उल्लंघन एवं संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने संबंधित स्पा प्रबंधकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई।
इन पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें —
अविनाश लहरे (33), निवासी उसलापुर, थाना सकरी
ऋषभ सारथी (20), निवासी उसलापुर, थाना सकरी
मोहम्मद मोइन खान (33), निवासी टॉप्सिया तिलजला, थाना कराया, जिला परगना, पश्चिम बंगाल
मनीष जोशी (28), निवासी विद्यानगर, थाना तारबहार
अमन सेन (23), निवासी महाराणा प्रताप चौक, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर
शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ नियमानुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।


सख्त संदेश
अभियान के दौरान आरोपियों को मौके पर ही सख्त चेतावनी देते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई गई, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमित गतिविधियों से बचा जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!