बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी में पुलिस और कुछ छात्र नेताओं के बीच झड़प की खबर है। बताया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान चल रहा था। इसका विरोध करने विरोधी गुट के छात्र पहुंच गए और हंगामा करने लगे। कॉलेज परिसर में पार्किंग को लेकर यह लोग वाइस चांसलर से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया और पुलिस बुला ली। इधर दूसरे गुट के छात्र कैंपस में नारेबाजी और हंगामा करने लगे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ये छात्र पुलिस से भिड़ गए। पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की और मारपीट की खबर है। पुलिस 3 छात्रों को पकड़ कर थाने ले गई तो हंगामा कर रहे छात्र कोनी थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे, जिससे दबाव में आकर पुलिस ने छात्रों को छोड़ दिया। इस वजह से घंटो यहां हंगामा होता रहा। इधर इस घटना को एनएसयूआई छात्र नेता राहुल हंसपाल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन का तानाशाही पूर्ण रवैय्या और अन्याय बताया। उनका कहना है कि छात्र जब भी अपनी बात रखते हैं तो वाइस चांसलर पुलिस बुला लेते हैं।