अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने 26 लीटर महुआ शराब जप्त किया है , जिसकी कीमत ₹5200 है ।इस मामले में पुलिस ने नयापारा निवासी चांद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गजरा चौक हरदी चुचुहिया पारा तिराहा फदहा खार के पास एक युवक कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर 19 वर्षीय चांद खान को पकड़ा तो उसके पास से 26 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।
एक अन्य मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने ही भरनी परसदा निवासी विनोद महार के पास से 30 पाव देसी शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत ₹2700 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा चौक के पास देसी शराब बेची जा रही है ।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विनोद महार को पकड़ा, जिसके पास से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर देसी शराब मिली। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दोनों कार्रवाई की है।