यूनुस मेमन
गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर राजस्थान जा रहा था, इसी दौरान वह रतनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए से भी अधिक है। अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रतनपुर पुलिस सरप्राइज चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से हरियाणा पासिंग की एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नजर आई। पुलिस को देखकर चालक ने उसकी गति बढ़ा दी।
संदेह होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया और फिर घेरा बंदी कर कार को रोका। कार रुकते ही कार का चालक कार से उतर कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार में खाकी कलर के टेप से लिपटे हुए 21 पैकेट मिले , जिसमें कुल 101.7 किलो गांजा था। पता चला कि यह गंजा उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 21 लाख रुपए के गांजा को जप्त करते हुए उसके स्विफ्ट कार और तीन मोबाइल भी जप्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने कार चालक नीमका राजस्थान निवासी राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया है।