बिलासपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मार कर हत्या कर दिए जाने से एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। तिफरा बछेरा पारा निवासी आकाश सूर्या निजी कंपनी में काम करता था। प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे वह काम पर जाने घर से निकला था, तभी उसे देखकर शुभम साहू आ गया और उसने रास्ता रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद हो ही रहा था कि शुभम ने चाकू निकाल कर आकाश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आकाश को संभालने का मौका भी नहीं मिला और वह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया।
बताते हैं कि वही उसकी मौत हो गई। इधर परिजनों को किसी ने सूचना दी तो वे भागे भागे पहुंचे और बाइक पर ही घायल आकाश को लेकर अस्पताल गए , जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो उसने हत्यारे शुभम साहू को गिरफ्तार भी कर लिया। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी शुभम ने आकाश पर चाकू से हमला किया था लेकिन उस दौरान भी पुलिस ने सख्त कार्यवाही नहीं की जिससे उसका हौसला बढ़ गया और उसने आकाश की हत्या कर दी । इसके लिए आकाश जितना ही पुलिस को भी दोषी बताया जा रहा है, तो वही एक बार फिर दिनदहाड़े बिलासपुर में हत्या हो जाने से विपक्ष को कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का मौका मिल गया।