छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा देवाशीष दत्ता को बिलासपुर युवा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। साथ ही बिलासपुर महासचिव के पद पर आकाश राय को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष आर एन नाथ प्रदेश महासचिव गण पल्लव धर, पार्थ चक्रवर्ती, रंजीत बॉस प्रदेश सह सचिव, डॉ एसके मजूमदार सह सचिव, डॉ अनूप विश्वास बिलासपुर जिला अध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष अभिजीत विश्वास, आनंद बोस, एमसी डे बिलासपुर जिला महासचिव, पूर्ति धर बिलासपुर महिला अध्यक्ष , कल्पना डे बिलासपुर महिला महासचिव बिलासपुर के द्वारा यह नियुक्तियां की गई है।