मेरा ख्वाब, स्वच्छ छत्तीसगढ़ अभियान के तहत करीब 1000 वालंटियर ने की खुटाघाट बांध की सफाई, इस कार्य में पाटलिपुत्र संस्कृत विकास मंच सहित कई संस्थाओं का मिला सहयोग

ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन एवम नो फोर प्लास्टिक के तत्वाधान में “मेरा ख्वाब स्वच्छ छत्तीसगढ़” अभियान का आयोजन खुटाघाट में किया गया जिसमे शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया संस्था के द्वारा प्रकृति की सफाई का यह प्रयास स्थापना के दौरान ही प्रारंभ कर लिया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य प्रकृति में फैल रही प्लास्टिक रूपी विष को समाप्त करने हेतु जागरूकता फैलाना है, इस कार्यक्रम ने संस्थान के सदस्यो के साथ ही शहर के विभिन्न एनजीओ तथा अनेक महाविद्यालय के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिनकी संख्या लगभग 1000से अधिक थी । इनके द्वारा खुटाघाट से लगभग 800 किलो ग्राम कचरा उठाया गया जिसे नगर पालिका रतनपुर के कछार में पहुंचाया गया ।

कार्यक्रम में महामंत्री भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल श्री रोहिणी बैसवाड़े जी , पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र दास जी उनके साथ आधार शिला विद्या मंदिर के प्रमुख श्री अजय श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे , ख्वाब वेलफेयर की तरफ से संरक्षक निमेष मिश्रा ,अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा, उपाध्यक्ष अमल जैन, सचिव रूपेश कुशवाहा , प्रकाश देवनाथ, श्रेयांश जैन,वर्तिका सिंह,कमल आर्या, पूर्णिमा पाटनवार,मनदीप कौर,प्रिया, रौनक गंभीर, सेजल,अक्षिता,स्मृति,अमर सिंह,फैज अहमद के साथ अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!