

बांग्लादेश में तख्तापलट के नाम पर बंगाली हिंदुओं पर अत्याचार और कोलकाता आरजी कर अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं बलात्कार और फिर राज्य सरकार द्वारा दोषियों को संरक्षण दिए जाने से पूरा बंगाली समाज आक्रोशित है। लगातार इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं । इसी क्रम में शनिवार को कल्याण समिति हेमू नगर लेडिस क्लब द्वारा शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। हेमूनगर दुर्गा पंडाल में बड़ी संख्या में जुटी महिलाएं हाथों में कैंडल और विरोध के नारे लिखे तख्तियां लेकर हेमू नगर चौक से पुराना पावर हाउस होते हुए वापस दुर्गा पंडाल पहुंची। कैंडल जुलूस में शामिल मातृ शक्तियों ने बंगाल में हो रहे हैं अन्याय का प्रतिरोध करते हुए न्याय की गुहार लगाई और सरकार से मांग की कि दोषियों को अविलंब फांसी दी जाए।





