

जीपीएम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ संदेही दो मोटरसाइकिल में उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर पेंड्रा गौरेला की ओर आ रहे हैं। उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद पुलिस की टीम ने कारी आम आश्रम के सामने नाकेबंदी की। घेराबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल पर 4 लोग आते नजर आए, जब उन्हें रोका गया तो दोनों मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गए। दो मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा गया इनमें से एक बचरवा थाना पेंड्रा निवासी कुंती लाल पनिका और दूसरा रवि यादव निकला। जांच के दौरान गोपी यादव और छोटू विश्वकर्मा भागने में कामयाब रहे। जांच में इन दोनों के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत ₹2 लाख 10,000 है । पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल दोनों मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया।
