बिलासपुर के कुछ मेडिकल स्टोर अवैध नशे के कारोबार के अड्डे बन चुके हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं को बिना उचित प्रिस्क्रिप्शन के बेचने वाले मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर अश्विनी तथा निरीक्षक गोपाल सतपति और राहुल तिवारी ने तोरवा बस्ती स्थित दास मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की तो पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक दिनेश कुमार के द्वारा कई बार प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री बिना उचित पर्ची के की गई है । कार्यवाही के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजी है। ऐसे कई मेडिकल स्टोर है जो मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद ऐसे किसी भी मेडिकल स्टोर के संचालक को बक्सा नहीं जाएगा।