


रास्ते में दो वर्दी धारी आरक्षक एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आए, जिन्होंने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। पुलिस को सड़क पर एक दूसरे से इस तरह मारपीट करते देख लोग ठिठक गए और सड़क पर जाम लग गया। लोगों को हैरान करने वाली यह घटना बिलासपुर जेल रोड फूल चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि आपस में मारपीट करने वाले दोनों ही आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ है।

रक्षित केंद्र में पदस्थ विष्णु चंद्रा ने दूसरे आरक्षक सुनील सिंह को फोन कर जेल चौक के पास मिलने बुलाया। दोनों के बीच कोई पुराना विवाद था, जिसे लेकर एक दूसरे के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। रास्ते से गुजरने वाले लोग यह नजारा देखकर रुक गए । इन दोनों पर डीएसपी की भी नजर पड़ी , जिन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी सूचना दे दी। पुलिस वर्दी को बदनाम करने वाले दोनों ही आरक्षकों को पड़कर सिविल लाइन थाने ले आई, जिनके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्यवाही की जा रही है।


