प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिक को शादी के नाम पर भगा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने पकड़ा है। गांव से नाबालिक लड़की के गायब हो जाने के बाद उसके परिजनों ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि गायब युवती का भरारी सेमरा रतनपुर निवासी अर्जुन साहू के साथ कथित रूप से प्रेम संबंध था, जिसके बाद पुलिस ने अर्जुन साहू की तलाश शुरू की तो पता चला कि अर्जुन साहू नाबालिग किशोरी को भगाकर अपने साथ अपने गांव ले गया था जहां दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। पुलिस ने भरारी सेमरा से युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को बरामद किया। पता चला कि इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। इसके बाद पुलिस ने धारा 87,64 बीइनएस के तहत कार्रवाई करते हुए अलग से पोक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 भी जोड़ी है।