स्कूल जाने वाली नाबालिग छात्रा के साथ लगातार छेड़छाड़ और आपत्तिजनक हरकत किए जाने के आरोप में सीपत पुलिस ने ग्राम उच्च भट्टी सीपत निवासी 22 वर्षीय आशीष सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। रोज की तरह मंगलवार सुबह 9:30 बजे जब किशोरी स्कूल जा रही थी तो एक बार फिर से आशीष सूर्यवंशी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब किशोरी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए आरोपी आशीष सूर्यवंशी ने युवती की पिटाई भी कर दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी आशीष सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।