रतनपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे ग्राम दर्रीपारा रोड में कोरबा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क पर खड़ी दूसरी टेलर से जा भिड़ी, जिसमें ट्रेलर चालक गाड़ी में ही फस गया। इसकी सूचना डायल 112 को मिली, तत्काल मौके पर आरक्षक बसंत दास और चालक नरोत्तम मरकाम पहुंचे। पता चला कि ट्रेलर क्रमांक cg10r 1580 पिछले चार दिनों से खराब होकर सड़क पर खड़ी थी तो वहीं कोरबा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर सीजी 12 bm 9049 के चालक को वह नजर नहीं आई और ट्रेलर सड़क पर खड़ी दूसरी ट्रेलर से जा भिड़ी।

हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फस गया । खून से लथपथ ट्रेलर का चालक दर्द से चिल्ला रहा था, जिसे ढांढस बंधाते हुए आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एसडीआरएफ टीम और क्रेन की सहायता से करीब 2 घंटे के प्रयास से गाड़ी काट कर बाहर निकाला और उसे तत्काल रतनपुर अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे यातायात पुलिस द्वारा क्लियर कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!