आकाश मिश्रा
रात्रि गश्त के दौरान कोटा पुलिस के हाथ चोरी के दो मोटरसाइकिल लगे, हालांकि तीन चोर भागने में कामयाब हुए। एसपी ने चोरी , नकबजनी, लूटपाट के मामले में पुलिस को आरोपियों की पकड़ने का लक्ष्य दिया है ।इसी क्रम में मंगलवार रात को कोटा पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तभी उन्हें तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल में तीन मोटरसाइकिल सवार राम मंदिर चौक की ओर से आते नजर आए। पुलिस को देखकर दो मोटरसाइकिल चालक तो रुक गए लेकिन तीसरा मोटरसाइकिल चालक गोबरी पाट लोरमी की ओर भाग गया। रुके हुए दो मोटरसाइकिल चालको की ओर जब पुलिस वाले पूछताछ के लिए बढ़े तो वे लोग मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर जंगल में भाग गए।
अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में कामयाब रहे। जांच करने पर पता चला कि छोड़े हुए दो मोटरसाइकिल बेलगहना और रतनपुर क्षेत्र से चोरी हुए थे। चोरी के मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को छुपाने के लिए उन्होंने उसे मोड़ दिया था। पुलिस ने वाहन स्वामियों का पता कर उनको मोटरसाइकिल सुपुर्द कर दिया है। जाहिर है जिस एक और मोटरसाइकिल में चोर भागा हैं वह भी चोरी की होगी। तो वही पुलिस फरार तीनों आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है।