
आसिफ खान

अंबिकापुर सरगुजा
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जहां तकरीबन 73 प्रतिशत जनसंख्या कृषि आधारित जीवन यापन करते हुए ,आए दिन आर्थिक स्थिति से जूझते हुए सरकारी आला अफसर की तानाशाह रवैया व भ्रष्टाचार से परेशान रहते हैं । वहीं किसानों की हित के लिए समर्पित किसान कल्याण संघ सरगुजा इकाई पिछले तीन वर्षों से जिले के सभी विकास खंडो में पदाधिकारी नियुक्त कर किसानों की समस्याओं के समाधान में सहयोग करते आ रहे हैंl
सत्ता परिवर्तन के बाद वर्तमान कैबिनेट मंत्री एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के निज निवास भटगांव क्षेत्र क्रमांक 5 बीरपुर में किसान कल्याण संगठन सरगुजा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौजन्य मुलाकात कर सभी पदाधिकारियो ने पुष्पगुच्छ व सम्मान पत्र भेंट कर ,प्रदेश के महिलाओं के उज्जवल भविष्य एवं समग्र विकास की अपेक्षा करते हुए समय-समय पर किसान भाई बहनों के दुख दर्द की समीक्षा में मंत्री महोदय की विशेष भूमिका की अपेक्षा संगठन द्वारा की गई ।

मुलाकात के दौरान संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन में जुड़े सभी किसान भाई बहनों की हर संभव मदद किए जाने की आश्वासन लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा दी गईl
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष नीलकंठ राजवाड़े, विधिक सलाहकार गोरेलाल राजवाड़े ,प्रदेश सलाहकार भरत लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष कर्मेंद्र राजवाड़े, सचि व पो लू स कुजूर ,संगठन मंत्री जुगलाल कुंवर ,जिला महामंत्री शिव चरण paikra, जिला महामंत्री युवा संगठन मंत्री टोनी’स राजवाड़े ,कैलाश paikra, मंगेश्वर चौहान, देवचंद, कमल प्रसाद ,रामबाबू ,वीर सा य ,सीता कुंवर, वृंदा चौहान, खेल कुंवर ,आदि उपस्थित थे!
