शनिवार को रोटरी ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड का 7वां शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक अमर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. देविंदर सिंह उपस्थित थे। निवर्तमान अध्यक्ष रो प्रकाश माहेश्वरी ने और निवर्तमान सचिव रौनक साव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. गुरमीत सिंह अरोरा एवं नवनिर्वाचित सचिव डॉ. चरणजीत गंभीर को क्लब की कमान सौंपी। रो. गुरमीत अरोरा ने अपने उद्बोधन में इस वर्ष किए जाने वाले कार्यों की योजनाएं बताई जिसमे मलेरिया से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरदानी का वितरण मुख्य रहा। उन्होंने कहा की इस वर्ष की रोटरी थीम के मुताबिक रोटरी का जादू यहां के लोगों को सेवा के माध्यम से देखने को मिलेगा।अमर अग्रवाल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और सेवा कार्य करते रहने की प्रेरणा भी दी, उन्होंने कहा की सेवा के ऐसे क्षेत्र चुनें जो सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हों।अध्यक्ष गुरमीत अरोरा ने नगर विधायक से निवेदन किया की शहर में एक रोटरी चौक बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराएं तो तत्काल ही श्री अग्रवाल ने अनुमोदन करते हुए इस हेतु आश्वस्त किया और स्थान चयनित करने की सलाह दी।
इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य डॉ अभिषेक शाह , डॉ अमित वर्मा,डॉ दीपक गुप्ता . डॉ जयंत कनसकर ,डॉ मनोज राय ,डॉ मुकुल श्रीवास्तव ,डॉ सिद्धार्थ वर्मा , डॉ सुनील केडिया, डॉ विकास शर्मा, हर्ष पाण्डेय,डॉ किरण पाल सिंह चावला,मनोज उबरानी , मुकुल अग्रवाल ,पीयूष गुप्ता ,डॉ गौरव प्रजापति , प्रमोद अग्रवाल , प्रवीण झा ,रूपीन खंडुजा , संदीप केडिया , संजय दुआ , सतीश अग्रवाल , शैलेश अग्रवाल , सुनील गुप्ता , सुरेन्द्र कुमार जैन, तिलक राज कालरा , विकास केजरीवाल , विमलेश अग्रवाल ,विनोद मित्तल , विनोद पाण्डेय ,ललित बोबडे ,राजेश सिंह, बालचंद जयसवाल आदि उपस्थित रहे।