वर्तमान में अटल आवास बहतराई रोड सरकंडा में रहने वाला 31 वर्षीय संजय कुमार बघेल साल 2020 और 21 में किराए का मकान लेकर अकेला रहता था। वह जिस मकान में किराए में रहता था उसी की नाबालिग बेटी के साथ उसने धीरे-धीरे दोस्ती कर ली और उसे प्यार का झांसा देकर उसकी तारीफ करने लगा। संजय बघेल ने उस नाबालिग किशोरी को भरोसा दिलाया कि वह केवल उसी से ही विवाह करेगा, जिससे नाबालिग युवती उसके झांसे में आ गई और फिर वह संजय के मकड़ जाल में फंसकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगी। नाबालिग युवती ने बताया कि 8 जुलाई 2021 को संजय बघेल ने किराए के कमरे में उसके साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया था।
यानी संजय बघेल नाबालिग किशोरी के साथ उसके ही घर में रहकर दुष्कर्म करता रहा। संजय बघेल कम उम्र की प्रेमिका को बेवकूफ बना कर यह कहता रहा कि इस शारीरिक संबंध के बारे में किसी से कुछ बताने की जरूरत नहीं है, जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे और इसके बाद इस बात का खुलासा किया जाएगा, लेकिन एक दिन संजय बघेल किराए का मकान छोड़कर कहीं गायब हो गया। संजय बघेल के इस तरह बेवफाई कर चले जाने से निराश युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में कर दी, शिकायत दर्ज होने के बाद संजय बघेल को पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर के आधार पर बहतराई अटल आवास से ढूंढ निकाला, जिससे बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।