यूनुस मेमन
राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर ने रजक समाज के सर्वांगीण विकास में मातृशक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिला प्रकोष्ठ के गठन को प्राथमिकता देते हुए जिला बिलासपुर के जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर श्रीमती सरोज कन्हैया निर्मलकर, महामाया पारा रतनपुर को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
वो समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने वाले स्वर्गीय श्री रामभरोसे धोबी की बहू है।
श्रीमती सरोज निर्मलकर की नियुक्ति से समाज के पूर्व पार्षद वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती गीताविश्व निर्मलकर, बिलासपुर, श्रीमती संतोषी रजक कोटा, श्रीमती भारती रजक जनपद सदस्य बिल्हा, श्रीमती आशा निर्मलकर, श्रीमती संगीता निर्मलकर तखतपुर, श्रीमती संतोषी निर्मलकर कलमीटार
रतनपुर, श्रीमती महिमा निर्मलकर, श्रीमती ज्योति निर्मलकर, श्रीमती देवानंदिनी महुदा चपोरा, त्रिवेणी निर्मलकर श्रीमती पार्वती निर्मलकर बिलासपुर, सहित समाज में महिला प्रतिनिधित्व प्राप्त होने पर नारी शक्ति में हर्ष व्याप्त है।
राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती आशा निर्मल कर ने जिला अध्यक्ष के पद पर श्रीमती सरोज निर्मलकर की नियुक्ति से हर्ष व्यक्त करते हुए कहां कि समाज में महिला प्रकोष्ठ के गठन से समाज सर्वांगीण विकास करेगा।