तिफरा सूर्या विहार में रहने वाले लोगों ने एक ऐसे चोर को पुलिस के हवाले किया जिसके कारनामे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। सूर्या विहार में रहने वाले दीपक कुर्रे के घर से ₹10,000 नगद, सोने चांदी के जेवर, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने अनूपपुर निवासी रामचंद्र राठौर को पुलिस के हवाले किया ।पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। इसी दौरान आरक्षक केशव मार्को को याद आया कि कोटा थाना क्षेत्र में एक हुई एक चोरी का फुटेज उसके पास है जिससे मिलान करने पर चोर का चेहरा रामचंद्र राठौर से मिलता पाया गया।
पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो रामचंद्र राठौर टूट गया और उसने बिलासपुर के सिरगिट्टी समेत रतनपुर, कोटा, मस्तूरी, बेलगहना मुंगेली के लोरमी, जरहा गांव, रायगढ़ सक्ति के अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला समेत करीब 22 जगह पर चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी के अनुसार वह पिछले दो साल में अब तक 22 से 25 लख रुपए की चोरी कर चुका है। आरोपी रामचंद्र राठौर ने बताया कि चोरी के समान को लाकर वह गोल बाजार के शेखर सोनी को बेच देता था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है वही इस मामले में अन्य आरोपियों और खरीददार की तलाश की जा रही है। यह भी पता चला कि जैतहरि अनूपपुर में रहने वाला चोर रामचंद्र राठौर चोरी से हासिल रकम को शराबखोरी और अय्याशी में ही उड़ा देता था।