यूनुस मेमन
60 वर्ष का बुजुर्ग अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि रतनपुर क्षेत्र के ग्राम मझगांव में 55 वर्षीय निर्मला यादव अपने खेत में लहूलुहान पड़ी है।
असल में रामनारायण यादव का उसकी पत्नी निर्मला बाई से नहीं पटता था। नाराज होकर निर्मला अपने मायके आ गई थी। रामनारायण उसे लौटाने आया था। जब निर्मला नहीं मानी तो गुस्से में उसने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे मृत समझ कर भाग खड़ा हुआ ।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि निर्मला बाई यादव को उसके ही 60 वर्षीय पति रामनारायण यादव द्वारा पैरा काटने वाले धारदार हथियार से जान लेने के इरादे से सर और शरीर पर कई वार किए गए थे । पत्नी को खून से लथपथ और बेहोश छोड़कर राम नारायण यादव भाग गया था। कोटा पुलिस ने तत्काल घायल निर्मला यादव को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा पहुंचाया। फिर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स लाया गया । वहीं अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी फरार पति की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि रामनारायण यादव अपने गृह ग्राम रान बछाली की ओर गया है । जिसके बाद चप्पे चप्पे पर मुखबिर तैनात किए गए, जिनकी सूचना पर ग्राम रानी बछाली खार से कोटा पुलिस ने रतनपुर पुलिस के सहयोग से रामनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपनी पत्नी पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी को घटना के 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।