


डायल 112 की टीम ने बुजुर्ग के चोरी गए सामान को कुछ ही देर में ढूंढ निकाला। मंगला वीआईपी रोड निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने जीविकोपार्जन के लिए आसपास के किराना दुकानों में सामान उपलब्ध कराता है। रोज की तरह शनिवार को भी वह सामान लेकर घर से निकला था। मंगला चौक वंदना हॉस्पिटल के पास साइकिल खड़ी कर वो दुकान में सामान देने चला गया। जब लौटा तो देखा कि किसी ने उसके साइकिल में रखे सामान को चुरा लिया है। यह किसी और के लिए भले ही मामूली हो लेकिन उस बुजुर्ग के लिए तो यह पूरी दुनिया थी। घबरा कर उन्होंने डायल 112 को फोन किया तो सिविल लाइन डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसके पास इस बुजुर्ग का सामान रखा हुआ था। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह सामान छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बुजुर्ग के खोए हुए सामान को उसके सुपुर्द कर दिया। अपना चोरी गया सामान वापस पा कर बुजुर्ग के चेहरे पर हंसी लौट आई और उन्होंने पुलिस और डायल 112 के आरक्षक धर्मेश बघेल एवं चालक ऋषभ शर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया। एसपी रजनेश सिंह ने भी दोनों कर्मचारियों की सराहना की है।