बलौदा बाज़ार में हुई घटना को लेकर आज गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िले में ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यरूप से बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय प्रभारी बनकर आए,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह आयोजन किया गया,ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेस्व के नेतृत्व में ज़िले से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आज धरने में उपस्तिथ थे।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने आज बीजेपी की सरकार को आड़े हाँथ लिया और प्रश्न किया कि जब ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित होगी ? दूसरा प्रश्न पूछा कि जब बीजेपी की साय सरकार ने जाँच कमेटी बना दिया तो छत्तीसगढ़ की बीजेपी ने दूसरी जाँच कमेटी क्यों बनाई,क्या बीजेपी को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं रहा ? तीसरा प्रश्न कि सतनामी समाज को न्याय देने में क्यों नहीं समझदारी दिखाई,क्या इसमें कोई बीजेपी की अंतर्कलह थी ?
बलौदा बाज़ार की घटना शासन की बड़ी भूल या नाकामी थी जो बाहर आ गई है।प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के नाम पर सुशासन का झूठा ढोल पीटने वाली बीजेपी सरकार कैसे फेल हो गई।जनता जनार्दन का अपमान किया है बीजेपी की सरकार ने।

कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और सतनामी समाज का अपमान किया गया है धर्म की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार ,धर्म का अनादर कर रही है।जिला कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने और कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ठप्प हो चुकी है ,अराजकता क़ानून ,प्रशासन व सरकार के लोग सांप्रदायिक सहौर्द को कुचलने में लगे है,देश के इतिहास में पहली घटना है जाँहा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय जला दिये गये,घटना बहुत शर्मनाक है,परंतु इस घटना के पीछे जो सुनियोजित चल किसके इसारे में हुई? ख़ाना की व्यवस्था किसने कराई,२५० लोग नागपुर से कैसे आ गये,?२५००० भीड़ की टेंट की व्यवस्था किसने की?ये सरकार की असफलता है,सरकार को नैतिक जवाबदेही लेते हुए इस्तीफ़ा देना चाहिये।साथ ही जिले के स्थानीय मुद्दे में भी प्रशासन को चेताया की जिस तरह से रेत में प्रतिदिन ट्रैक्टर को पकड़ा जा रहा है,जिले में खदान नहीं है ऐसी स्थिति में व्यवस्था बनाई जाये जिससे सरकारी कार्य व निजी कार्य बंद ना हो अन्यथा सभी कार्य बंद कराये जाये,इसका समुचित जिला प्रशासन निकाले,साथ ही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप्प है ,लोग परेशान व बेहाल है परन्तु प्रशासन सुध नहीं ले रहा है एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था बहल नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा,साथ ही जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है जीतनी भी गाँव की मुख्य सड़क अभी बरसात में लोग परेशान होंगे ,घटनाएँ को खुला आमंत्रित कर रही,मैं प्राशासन से आग्रह है की उसे पूरी तरह पाटने के लिये निर्देश दिये जाये ताकि घटनाएँ ना हो पाये,राजस्व विभाग मेंफौती नामांतरण पर भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे बंद किया जाये।

पूर्व ज़िला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार में सब साँय साँय हो रहा है बिजली दिन भर जाती है और सभी चीज महँगी हो रही है जिससे जनता पर बहुत बोझ पड़ रहा है

पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कहाँ कि जनता कांग्रेस के शासन में खुश थी इस प्रकार की घटना प्रदेश में कभी नहीं होती थी,

कार्यक्रम में शैलेश पांडेय,उत्तम वासुदेव,के के ध्रुव्,मनोज गुप्ता,राकेश जालान,प्रशांत श्रीवास,अमोल पाठक,बेचू अहिरेष,अर्चना पोरते,शंकर कँवर,अजय राय,राकेश मसीह बँका जी,रमेश साहू,गजमती भानु,ममता पैकारा,राकेश मसीह,पुष्पराज ठाकुर,पवन केशरवानी,रियांश सोनी,संतोष ठाकुर,विशाल उरेती,भोला नायक,बाला प्रसाद कश्यप,गुलाब सिंग राज,मुद्रिका सर्राती,मालती वकरे,प्रेमवती कोल,शंकुन्तला रजक,अर्चन पोरते,सिया यादव,अमन शर्मा,यश शर्मा,अनमोल,अजय राय,निलेश साहू,नीरज साहू,बिट्टू बाजपेयी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के ज़िले के पदाधिकारी और ब्लॉक के पदाधिकारी एवं महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस और एनएसयूई के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!