जिले में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान एक ऐसा वाहन चालक हाथ लगा जिसके पास से पुलिस को लाखों रुपए मिले । रतनपुर पुलिस द्वारा भी एसपी के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस चेकिंग को देखकर इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 FA 2888 का चालक भागने लगा। भागने की कोशिश में उसकी कार बोधिबन्द में अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर नाली में जा फंसी । पीछा कर रही पुलिस में कार चालक कोतमा मध्य प्रदेश निवासी मोहम्मद मंसूर को नशे की हालत में कार चलाते पाया। जांच करने पर इनोवा वाहन में 3 लाख 97 हज़ार 500 रुपये मिले। जब मोहम्मद मंसूर से इन रूपयो के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और गोल-गोल बातें करने लगा। पुलिस ने नशे की हालत में कार चलाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है, साथ ही संदिग्ध रूप से मिले लाखों रुपए भी पुलिस ने जप्त कर लिए है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह रकम कहां से आई।