

अली अकबर

विगत रविवार आधी रात को रायपुर रोड स्थित होटल पैट्रीशियन के एल्युम बार से निकले युवक्तियों द्वारा सड़क पर हंगामा मचाए जाने के मामले में पुलिस ने बेहद मामूली धाराओं के तहत कार्यवाही की है। रविवार रात कथित रूप से युवतियों पर कमेंट किए जाने के बाद दो गुट आपस मे भिड़ गए। हाथ में शराब की बोतल लिए युवक युवतियां सड़क पर लड़ाई झगड़ा करते दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वही समाचार पत्रों में भी यह खबर प्रमुखता से छपी। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए उपद्रव करने वालों के खिलाफ धारा 160 के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि उस रात एल्युम बार के परमानेंट ग्राहक बुलबुल साहू, मुस्कान साहू, हिमांशु साहू, नेहा सूर्या, विनय ठाकुर का अन्य लोगों से विवाद हुआ था जो आपस में मारपीट करते भी नजर आए थे। पता चला कि उसी रात एल्युम बार से निकले युवक युवतियों के बीच भी पेट्रोल पंप के पास शराब सेवन कर आपस में झगड़ा किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। साथ ही बार संचालक को और उनके प्रबंधक को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित समय से पूर्व बार बंद कर दे। साथ ही बार के भीतर महिला ग्राहकों की सुरक्षा के लिए पूरे समय तक महिला कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल अमर आनंद, शैलेंद्र शर्मा और आकाश निर्मल करके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। इस मामले को पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भी पुरजोर तरीके से उठाते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे, जिनका कहना है कि पुलिस अगर ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ इतनी मामूली कार्यवाही करेगी तो फिर उन पर रोक लगा पाना संभव नहीं होगा।


