


नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बिलासपुर भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। ढोल ताशे बजाकर मिठाई बांटी गई । बिलासपुर के लिए दोहरी खुशी की बात है कि पहली बार सांसद बने बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को भी मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री बनाया गया है ।केंद्र में राज्य मंत्री बनने वाले तोखन साहू प्रदेश के सातवें सांसद है। तोखन साहू ने पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया।

2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक बने तोखन साहू ने इस बार बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 1 लाख 64,000 से भी अधिक वोटो से हराया है। इससे पहले कभी बिलासपुर के सांसद को केंद्र में मंत्री का दायित्व नहीं मिला था। लोग कह रहे हैं की किस्मत हो तो तोखन साहू जैसी हो, जो पहली बार लोकसभा चुनाव जीतते ही मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बन गए। इसे लेकर बिलासपुर और तोखन साहू के गांव डिंडोरी में जश्न का माहौल है।
मोदी सरकार 3.0 में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।



