

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के अटल आवास रोड पर देर रात अखबार बांटने वाले एक हॉकर से मारपीट कर बदमाशों द्वारा 10 हजार रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस के अनुसार कोनी अटल आवास निवासी तामेश्वर सोनी (58 वर्ष) अखबार हॉकर हैं और दिन में निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर अटल आवास के लिए निकले थे। रात करीब 10:30 बजे वह कोनी बस डिपो और अटल आवास रोड के बीच पहुंचे थे, तभी अंधेरे का फायदा उठाकर पांच बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाइक से गिरा दिया।
आरोप है कि बदमाशों ने तामेश्वर सोनी के साथ लात-घूंसे से मारपीट की और जेब में रखे 10 हजार रुपये, जो उनकी तनख्वाह के थे, लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंची और आसपास आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
