विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे क्षेत्र में तेलुगु समाज द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अमर अग्रवाल

बिलासपुर, तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति ने रेल्वे परिक्षेत्र रामलीला मैदान से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया, जिसमें रेल्वे अरबन बैंक, बंगलायार्ड, एन. ई.कालोनी, कासिमपारा आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के विधायक अमर अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज पर्यावरण दिवस के इस शुभावसर पर तेलुगू संयुक्त समाज के द्वारा जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है। पेड़ों को लगाने से ज्यादा इसका सुरक्षा का ध्यान बहुत ही जरूरी है। वर्तमान में गर्मी का तापमान में जिस तरह से निरंतर बढोतरी हो रही है उससे बचने के लिए वृक्षारोपण कर तापमान कम किया जा सकता है और आने वाले पीढ़ी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। पेड़ मनुष्य के सच्चे जीवन साथी हैं। वृक्ष भी हमें पानी, हवा और छांव देते हुए हम सबकी जीवन रक्षक बने रहते हैं।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पेड़ों की सुरक्षा हेतू 30 ट्रीगार्ड एवं पेड़ प्रबुद्धजनों से सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें – 10 ट्रीगार्ड एस श्रीनिवास राव रेल्वे कांट्रेक्टर, 10 ट्रीगार्ड श्रीनिवासन गिरी सर रेल्वे ऑफिसर, 02 ट्रीगार्ड श्रीमती एल पदमजा (पूजा विधानी), 02 ट्रीगार्ड श्रीमती जी कांता रत्नम, 02 ट्रीगार्ड सी चन्द्रशेखर राव रेल्वे कर्मचारी, 02 ट्रीगार्ड बी वेणुगोपाल राव, 01 ट्रीगार्ड व्ही मधुसूदन राव, 10 वृक्ष राजकुमार सिंगानिया
इन सभी प्रबुद्धजनों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
ये वृक्षारोपण कर्यक्रम आने वाले बारिश में भी निरंतर कार्यक्रम चलता रहेगा। इस पवित्र पर्यावरण दिवस (वृक्षारोपण) सफल और सुखद करने के लिए तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं समाज के सभी गणमान्य लगे हुए जिसमें बी वेणु गोपाल राव, विजय सिंह, व्ही मधुसूदनराव, रविकन्ना, के वेंकट राव, एस श्रीनिवास राव, दीपक सिंह ठाकुर, संदीप दास, प्रकाश यादव, सुब्बा राव, हरि गुरुंग, दीपक मानिकपूरी, संतोष सिंह ठाकुर, सी चंद्रशेखर राव, आर श्रीनिवास राव , श्रीमती एल पद्मजा (पूजा विधानी), श्रीमती नीरजा सिन्हा, श्रीमती मनीषा नंदी, सुधीर ललपुरे, श्रीमती कृष्णा नायडू, श्रीमती दुर्गा राव, जी व्ही प्रसाद, जी सन्मुख राव, जे जग्गन, एन संतोष, नागू, व्ही रवि, व्ही श्यामू, डी कृष्णा राव (डी के), एन नरसिंग मूर्ति, एस मुकेश राव, ए गनपति राव, एन रमन्ना मूर्ति, बी मोहन राव, एम गोविंद, रामबाबू, बी वेंकेट राव, श्रीनू एवं अन्य गणमान्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

More From Author

बंगाली भवन तोरवा में विकास कार्य का भूमि पूजन संपन्न

पुलिस के हाथ लगे आठ जुआरियों के पास से मिले 2.53 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।