सिख मिशन छत्तीसगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा पिछले 20 दिनों से गुरमत सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया था। इस गुरमत कैंप में लगभग 110 बच्चों ने एवं बड़ों ने भाग लिया जिसमें इन्हें गुरुमुखी लिपि ,पाठ शुद्ध करना, गुरु इतिहास रहत मर्यादा की शिक्षा दी गई। इन बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु विशेष रूप से एसजीपीसी से प्रचारक भाई हरपाल सिंह जी एवं भाई सुखवंत सिंह जी हुए थे।
इस समापन समारोह में साथ ही बच्चों के लिए पगड़ी एवं डुमाला प्रतियोगिता एवं लेक्चर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया एवं गुरु इतिहास से संबंधित जानकारी साथ संगत के साथ साझा की। इस समापन समारोह में विशेष रूप से हमारे पास सिख मिशन छत्तीसगढ़ हेड सरदार गुरमीत सिंह जी सैनी एवं उनकी टीम से भाई जरनैल सिंह जी ने अपनी हाजिरी लगाई और बच्चों का उत्साह बढ़ाया इस समापन समारोह में पिछले दिनों पिछले दिनों हुए लिखित परीक्षा, लेक्चर, पगड़ी एवं दुमल्ला प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को समान चिन्ह एवं नगद राशि देकर पुरिस्कृत किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर, अमरजीत सिंह दुआ ,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,जोगिंदर सिंह गंभीर ,नरेंद्र पाल सिंह गांधी, जसबीर गांधी ,गुरमीत सिंह जुनेजा, हेड ग्रंथी भाई मान सिंह जी ,चरणजीत सिंह गंभीर एवं अन्य सभी प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने अपनी हाजिरी लगाई एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल से अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा हरमीत कौर गंभीर ,मनप्रीत कौर मक्कड़ सुखनीत कौर, जसमीत कौर, संदीप कौर, अंजलि सलूजा, श्वेता कौर ,मनीषा खनूजा एवं संस्था के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।