सोशल मीडिया फेसबुक से हुई दोस्ती युवती के लिए जी का जंजाल बन गई। बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का फेसबुक के माध्यम से किशनगढ़ पंडरिया निवासी रितेश चंद्राकर से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान रितेश ने बताया था कि वह एम्स में नौकरी करता है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और रितेश चंद्राकर ने युवती से शादी का वायदा भी किया। बताते हैं कि इसी दौरान रितेश ने किसी काम से युवती से ₹6000 उधार लिया। यह रकम लौटाने जब रितेश बिलासपुर आया तो अपनी कथित प्रेमिका को अकेले पाकर उसने उसके साथ दैहिक संबंध बनाया। इसके बाद वह युवती को डरा धमका कर और तेजाब से उसका चेहरा जलाने की धमकी देते हुए अलग-अलग किस्तों में 93,000 वसूल लिए। लगातार ब्लैकमेल से परेशान युवती ने सिटी कोतवाली थाना में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने धारा 376 और 386 के तहत मामला दर्ज करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी रितेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि रितेश ने अकेले इसी युवती को अपना शिकार नहीं बनाया था बल्कि उसका काम ही यही है और उसने कई और लड़कियों से इसी तरह बड़ी रकम वसूली है। लड़कियों को बदनाम करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले पंडरिया निवासी रितेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।