


इस भीषण गर्मी में तोरवा पुलिस और थाना आने-जाने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखकर बुधवारी बाजार व्यापारी संघ ने तोरवा पुलिस को वाटर कूलर प्रदान किया है। गर्मी में सभी को शीतल और स्वच्छ पेयजल मिल सके इस उद्देश्य के साथ तोरवा थाने में स्थापित वाटर कूलर का औपचारिक शुभारंभ एसपी रजनेश सिंह द्वारा किया गया। जिन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं। इस ओर व्यापारियों ने ध्यान दिया इसके लिए वे उनके आभारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह जनता के सहयोग से जन सुविधाओं की स्थापना होनी चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार, तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी और पुलिस स्टाफ के साथ क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।