


कुछ युवक इको वाहन की खिड़की में लटक कर स्टंट और मस्ती करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। वाहन क्रमांक सीजी 10 बी डी 5407 का पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि यह वाहन बाजार मोहल्ला तिफरा निवासी विजय उर्फ मनोज कौशिक के नाम है। पुलिस इस वाहन का पता लगाने के प्रयास में थी कि तभी यही वाहन रिवर व्यू रास्ते पर जाती मिली, जिसे रोका गया तो कार चला रहा विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की, साथ हु वाहन में सवार जो लोग वीडियो में नजर आ रहे थे उन्हें भी बुलाकर कठोर समझाइए दी गई।
