


आर के पेट्रोल पंप पर तमंचा दिखाने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। 11 मई को पेट्रोल पंप के मैनेजर धनेश चतुर्वेदी ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 12:30 बजे प्रकाश तनगा नामक व्यक्ति अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल में पहुंचा और शराब पीने के लिए ₹1500 मांगने लगा ।जब सेल्समैन शिव यादव ने पैसे देने से मना किया किया तो उसके साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। जब मैनेजर शोर सुनकर बाहर आया तो प्रकाश ने देशी पिस्तौल निकाल कर उसे लहराकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को डराने लगा। यह सब कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान आशा बंद कोनी अशोक नगर निवासी प्रकाश निर्मलकर और कुलदीप पांडे के रूप में की, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

इधर हनुमान जयंती पर धार्मिक दुर्भावना फैलाकर दंगा फैलाने की कोशिश करने के मामले में सरकंडा पुलिस ने एक और फरार आरोपी को पकड़ा है। आपको याद दिला दे कि हनुमान जयंती के दिन ईरानी मोहल्ला से कुछ मुस्लिम युवाओं को के साथ उनके साथी प्रतिबंधित डीजे पर अश्लील गाने बजते हुए हथियारों के साथ जुलूस निकालकर हंगामा कर रहे थे। यह लोग रास्ते में हाथ में हथियार रखकर एक दूसरे की पीठ पर चढ़कर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धार्मिक भावना भड़का रहे थे। साथ ही आने जाने वाले लोगों को रास्ता भी नहीं दे रहे थे । जब कुछ लोगों ने इन्हें ऐसा करने से रोका तो यह लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इस मामले में मास्टरमाइंड शाहरुख खान और उसके साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी दौरान इनके एक और फरार साथी अमन सोनकर को अपोलो चौक के पास घूमते हुए पकड़ा गया, जिसके कब्जे से पुलिस ने धारदार फरसा बरामद किया है । अमन सोनकर दयालबंद का रहने वाला है।
