बिलासपुर शहर के OYO होटलों के दुरुपयोग पर टीम मानवता ने उठाई आवाज, एसपी को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर, 01 अगस्त 2025 —
शहर में सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय टीम मानवता ने एक अहम कदम उठाते हुए आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शहर में संचालित OYO होटलों के कथित दुरुपयोग और इनसे जुड़े संभावित गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया है।

टीम मानवता ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि शहर में बढ़ती अनैतिक गतिविधियों और अपराधों में कई बार होटल और लॉज के दुरुपयोग की आशंका जताई जाती रही है। विशेष रूप से कुछ OYO होटल में गोपनीयता का गलत फायदा उठाकर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिससे शहर की कानून व्यवस्था और सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है।

संगठन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि—

  • OYO होटलों की सघन जांच कराई जाए।
  • होटल रजिस्टर, आगंतुकों का सत्यापन, CCTV व्यवस्था और कर्मचारियों की जिम्मेदारी को कड़ाई से जांचा जाए
  • जिन होटलों में नियमों का उल्लंघन हो रहा है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

टीम मानवता ने यह भी जानकारी दी कि इस पत्र की प्रति संबंधित विभागों — जैसे कि नगर निगम, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन आदि — को भी भेजी जाएगी, ताकि इस विषय पर समन्वित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

टीम के सदस्यों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य न तो किसी व्यवसाय विशेष को निशाना बनाना है और न ही पर्यटन को बाधित करना, बल्कि जनहित और सामाजिक मर्यादाओं की रक्षा करना ही उनकी प्राथमिकता है।

इस अभियान के तहत टीम मानवता आने वाले दिनों में जनजागरूकता अभियान भी चलाने जा रही है, जिसमें युवाओं, माता-पिता और समाज के अन्य वर्गों को होटल संस्कृति से जुड़े खतरों और सतर्कता के बारे में जागरूक किया जाएगा। टीम मानवता का आरोप है कि बिलासपुर और आसपास संचालित ओयो होटल जिस्मफरोशी और युवाओं के अनैतिक शारीरिक संबंध बनाने के अड्डे बन चुके हैं। इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।

बिलासपुर शहर में इस प्रकार की पहल को लेकर स्थानीय नागरिकों में सराहना का माहौल है, और उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!