भाटापारा शहर पुलिस एवं ग्रामीण पुलिस का अपराध नियंत्रण पर कानूनी शिकंजा तेज


भाटापारा : – शहर थाना , ग्रामीण थाना की पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव उपाय कर रही है आरोपियों के लिए कड़े से कड़े एक्शन ले रही है चाहे वह अपराध जुआ, सट्टा, अवैध शराब, छेड़खानी, चोरी, मारपीट, आईपीएल क्रिकेट सट्टा, अश्लील पोर्नोग्राफी फोटो व वीडियो को डाउनलोड कर अपलोड करना, दुष्कर्म, चाकूबाजी, प्राण घातक चोट पहुंचाना, फरार आरोपियों की धरपकड़ जैसे अन्य गंभीर अपराध पर लगातार आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर कानून का शिकंजा कस कर आरोपियों को जेल भेज रही है पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कड़े रुख अपना रही है निश्चित ही आरोपियों का हौसला टूट रहा है। कुछ दिन पूर्व ही निरीक्षक अरुण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्यामा श्याम होटल नाका नंबर 1 के पास धारदार चाकू लेकर मारपीट करने वाले एक अपचारी बालक सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।शहर में अनैतिक रूप से माहौल बिगाड़ने वाले अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है शांति ऐसे अपराधी जो अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं उस अपराधी का आम जनता के बीच जुलूस भी निकाला जा रहा है जिससे अपराध करने वाले के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं एक और जहां पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध को रोकने के अनेक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं वही शहर के छुट पूंजिये नेताओं के द्वारा इन अपराधियों को पूर्णता संरक्षण दिया जा रहा है जिसके कारण पुलिस की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न होती है शहर के ऐसे नेताओं को पुलिस का सहयोग करना चाहिए लेकिन वह नेता अपने पावर का दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं ऐसे नेताओं पर भी कठोर कार्यवाही करना चाहिए ताकि ऐसे अपराधियों को अपना संरक्षण देना भूल जाए ।

सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था :

सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है जिस पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है अपराध को रोकने, सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है।
आशीष अरोरा
एसडीओपी भाटापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!