यूनुस मेमन
रतनपुर जूना शहर स्थित हजरत मूसा शरीफ दरगाह में मौजूद दान पेटी में रखी हुई रकम दो चोर चुरा कर ले गए थे। राहत की खबर यह है कि कुछ ही घंटे में पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
सूने दरगाह का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इन चोरों के पास से पुलिस को 510 रुपए मिले हैं। धार्मिक नगरी रतनपुर के जूना शहर में स्थित हजरत मूसा शरीफ दरगाह में दान पेटी रखा हुआ है, जिसे साल में केवल दो बार उर्स के पहले खोला जाता है और इसका इस्तेमाल उर्स में होता है। अमूमन जब भी दान पेटी खोली जाती है तो उसमें से 35 से 40 हजार रुपये निकलते है । इधर 2 मई की रात दो लोग दरगाह की दीवार फांदकार दरगाह में घुसे और वे दान पेटी में से पैसा निकल कर ले गए । इन लोगों ने दान पेटी को वहीं छोड़ दिया, लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा था कि दो लोग तो पहले दरगाह स्थित मजार को सलाम करते हैं और फिर दान पेटी को लूट कर ले जाते हैं। इसकी शिकायत मिर्जा अशरफ बेग ने रतनपुर थाने में की थी । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान टिकरापारा निवासी राहुल उर्फ रघुवीर गोस्वामी और भवानी नगर सिरगिट्टी निवासी विनय कुमार लहरे के रूप में की, जिन्हें रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ ही घंटे में पड़कर थाने लाया गया तो उन लोगों ने दान पेटी में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
इन्होंने बताया कि दान पेटी से उन्हें कुल 9336 रुपए मिले थे, जिसे दोनों ने आपस में बांट लिया था। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद यह दोनों जल्द ही पकड़े गए लेकिन इस बीच जिन्होंने काफी रकम खर्च कर डाली थी। आरोपियों में से एक के कब्जे से 300 और दूसरे के पास से 210 रुपए ही मिले। यह लोग स्कूटी हीरो माएस्ट्रो में सवार होकर रतनपुर चोरी करने गए थे जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।