


मतदाता जागरूकता अभियान आनंद सागर सेवा प्रवाह के द्वारा तखतपुर के समीप ग्राम पुरैना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या जी ने यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं के 100% भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु यह कार्यक्रम चलाया ।अभियान में आनंद सागर सेवा प्रवाह के संरक्षक पंडित बाबूलाल पंडया जी एवं कोषाध्यक्ष रश्मि श्रीवास जी ने मतदाताओं के मत के महत्व पर प्रकाश डाला ।मतदाता जागरूकता अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।साथ ही कुछ बुजुर्ग मतदाताओं ने खुशी जाहिर की। महिलाओं ने भी इस अभियान में अपनी रुचि दिखाई साथ ही सभी ने शपथ भी लिया कि 7 मई को हम मतदान करने अवश्य जाएंगे और 100% सहभागिता निभाएंगे ।मतदाता जागरूकता अभियान में पंडित संतोष शर्मा जी ,पंडित किशन शर्मा जी ,कमलेश पांडे जी, प्रमिला श्रीवास ,सुरेश श्रीवास ,मुकेश श्रीवास, ईन्दु श्रीवास, निलेश श्रीवास प्रदीप श्रीवास, पूर्णिमा श्रीवास, रामप्यारी श्रीवास, रामाधार,पुनाराम, लक्ष्मण ,राजेंद्र ,भरत ,अमनश्रीवास ,अंजू, सुनीता श्रीवास एवं श्रीवास समाज के बहुत से सदस्य गण तथा कुछ ग्रामीण बंधु भी मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मिलित हुए।