

आरोपी द्वारा लूट की मोबाईल को बेचने के लिए डूण्ड रहा था ग्राहक
आरोपी के कब्जे से लूटे गये मोबाईल बरामद किमती 8000 रूपयें
नाम आरोपी- राजेन्द्र कुमार साहू उर्फ युवराज उर्फ भतीजा साहू पिता बनवारी लाल साहू उम्र 19 साल निवासी नाग नागिन तालाब के पास बहतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) प्रार्थी ने आकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18.05.2022 को रात्री में मोपका बाईपास रोड में तीन अज्ञात लोग आकर गाली गलौच करते हुए, धार-धार चाकू से हमला कर Vivo Y20G को लूट कर ले गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। मामला गम्भीर प्रकृति के होने से उमनि एवं वपुअ श्रीमति पारूल माथुर द्वारा आरोपियों की पता साजी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतू निर्देशित किया गया था। जिस पर अपुअ शहर श्री उमेश कश्यप एवं नपुअ सरकण्डा श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन एवं निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील तिर्की के कुशल नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पता साजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति संतोष पेट्रोल पंप कोनी के पास मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है, जिसको घेरा बंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेन्द्र साहू बताया जिन्होने अपने अन्य साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया, घटना में लूट गये VIVO Y20G मोबाईल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
