


बैंक के कर्जदार ने ही नशे की हालत में बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। तखतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे बैंक के अधिकारी प्रेम प्रकाश जायसवाल अपना काम कर रहे थे। इस दौरान उनके केबिन में लाभम तोन्डे के साथ उसके साथी विकास भारद्वाज और वेनिस भारद्वाज घुस आए। इन लोगों ने बैंक से लोन ले रखा है। लोन लेने वाले लाभम तोंडे ने प्रेम प्रकाश जायसवाल से कुछ जानकारी मांगी और इसी दौरान नशे में धुत्त इन लोगों ने अधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए अन्य शासकीय कर्मचारियों के साथ भी इन तीनों बदमाशों ने जमकर मारपीट की और धमकी दी। जिसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने कुछ ही घंटे में कार्यवाही करते हुए डांडागांव पथरिया जिला मुंगेली निवासी वेनिस भारद्वाज, लाभम तोंडे और विकास भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने जिस बैंक से कर्ज लिया उनके ही कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए शासकीय काम में बाधा पहुंचाया, जिस पर कार्यवाही करते हैं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
