महिला जागृति समूह एवं आर एस के क्रिकेट अकादमी महिला जागरूकता अभियान चलाया
महिला जागृति समूह एवं आरएस क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में महिला जागृति समूह के अध्यक्ष ज्योति सक्सेना एवं सचिव बिंदु सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में महिला जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महिला जागृति समूह की सचिव बिंदु सिंह कुशवाहा बिलासपुर की कुशल नेतृत्व में जिला स्वीप स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समूह की सदस्यों की जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती रानी सिंह, गौरी कश्यप, डॉ सुषमा पंड्या ashwani यादव प्रियंका सिंह ठाकुर , डॉ शीला शर्मा एवं अन्य सदस्यों की पूर्ण सहभागिता रही।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें 100% पूर्ण मतदान हो सके।
इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़, सायकल रैली , मतदान से संबंधित स्टॉल लगाने, रंगोली प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान, औद्योगिक केन्द्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रक्त दान शिविर में मतदान जागरूकता , शहर के विभिन्न उद्यानों में मतदान जागरूकता संदेश सहित नवाचार करने और जागरूकता की शपथ दिलाकर विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रो में विशेष रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान का महत्त्व समझाने विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए महिला जागृति समूह सतत क्रियाशील है।