पुलिस के हाथ लगा शातिर मोटरसाइकिल चोर , पास से चोरी के 8 मोटरसाइकिल बरामद, दो खरीददार भी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले दो खरीददार भी गिरफ्तार किए हैं । दरअसल बिलासपुर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद एसपी ने चोर को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस लगातार मुखबिर की मदद से चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे पता चला कि उसलापुर में रहने वाला विवेक शुक्ला नाम का व्यक्ति बाइक चोरी करता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मंगला चौक डॉक्टर कॉलोनी, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा के पार्किंग, उसलापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग, शिव प्लाजा के पार्किंग, सीएलसी कंपलेक्स आदि जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की थी। उसने चोरी के चार मोटरसाइकिल को अलग-अलग जगह छुपा कर रखा था। साथ ही उसने चोरी के चार मोटरसाइकिल बेच भी दिए थे। पुलिस ने उसकी निशान देही पर चोरी के आठ मोटरसाइकिल बरामद किये है। आरोपी विवेक शुक्ला करगी रोड कोटा का रहने वाला है जो फिलहाल शारदा विहार कॉलोनी सकरी में रहकर मोटरसाइकिल चोरी कर रहा था। पुलिस ने उससे चोरी का मोटरसाइकिल खरीदने वाले परसदा निवासी हीरालाल लहरे और छाता लालपुर मुंगेली निवासी ओमप्रकाश कुर्रे को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से यह मोटरसाइकिल हुए हैं बरामद


1- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एव्ही 1984
2- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एएम 8089,
3- सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 जी 6029
4- एचएफ डिलक्स मो०सा० क्रमांक सीजी 10 बीएफ 5034,
5- एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 07 बीयू 6253,
6- पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एयू 9662
7- सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 पी 6846
8- रॉयल इनफील्ड बुलेट क्रमांक सीजी 10 बीजी 8248 कुल 08 नग मोटर सायकल जुमला किमती 04 लाख रूपये।

पता चला कि शातिर चोर विवेक शुक्ला के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुका है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!