चलते ऑटो से महिलाओ के गले से चेन पार करने वाली जबलपुर की काली साड़ी गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर में ऑटो में सवार महिला यात्रियों का ध्यान भटका कर उनके जेवरात पार करने वाली शातिर महिला गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल जयपाल टॉवर्स सकेत अपार्टमेंट अग्रसेन चौक में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 9 अप्रैल दोपहर करीब 1:15 बजे अग्रसेन चौक से सवारी ऑटो में बैठकर श्याम टाकीज जा रही थी। इस दौरान उसी ऑटो में काली साड़ी पहनी महिला अपने साथियों के साथ सवार हुई। उन लोगों ने इस महिला को धक्का मार कर साइड करते हुए अपने पैर के पंजे से उनके पंजे पर दबाव बनाया, जिससे उनका ध्यान भटका। जब वह अपने पैरों की तरफ देख रही थी तब दूसरी महिला उल्टी करने का बहाना कर उनके गले से सोने का चेन काट कर चलती बनी। यह सभी महिलाएं पुराने बस स्टैंड में उतर गई। जब वह महिला ऑटो में बैठकर अपने दुकान श्याम टॉकीज पहुंची तो पाया कि गले में पहना हुआ सोने का चैन और लॉकेट गायब है, जिसका वजन 17 ग्राम था। महिला को उस काली साड़ी वाली गैंग पर शक हुआ तो उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

दूसरी घटना में चंदा बाड़ी नेहरू नगर में रहने वाली महिला अपनी सहेली के साथ मगर पारा से ऑटो लेकर गोल बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान मगर पारा चौक के पास कुछ महिलाएं ऑटो में बैठी और उसी प्रकार से उसका ध्यान भटका कर गले से 22 ग्राम का सोने का चैन पार कर दिया। बाजार पहुंचने पर महिला को इसका एहसास हुआ। उसने भी सिविल लाइन में मामला दर्ज कराया । सिविल लाइन पुलिस ने एसीसीयू की मदद से टीम बनाकर इन महिलाओं की तलाश शुरू की। संदिग्ध स्थानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चेक किए गए तो उन्हें संदेही बिंदु बाई मिल गई, जिससे पूछताछ करने पर उसने इस घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना बताया। इन लोगों के पास से दो नग सोने के चेन बरामद हुए
पुलिस ने इस मामले में बिंदु देवी, रीता देवी, पूजा देवी, प्रीति देवी, अनीता देवी, सविता देवी और शालू को गिरफ्तार किया है। यह सभी ग्राम सिगरा नई बस्ती थाना झूसी जिला इलाहाबाद की रहने वाली है। यह महिलाएं लगातार समूह में ऑटो में सवार होकर उन महिलाओं को निशाना बना रही थी जिन्होंने सोने के जेवर पहन रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:26