बुधवार को बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जनसंपर्क सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए, जिन्होंने एक-एक डॉक्टर को 1000 लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य दिया
12 अप्रैल को प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी । इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 साल से इसकी तैयारी की थी, जो धरातल पर दिख भी रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रकोष्ठ और मोर्चा को जिम्मेदारी सौंप रही है। मोदी सरकार 3.0 के लक्ष्य के साथ केंद्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने के लिए एक तिहाई बहुमत चाहिए, यही कारण है कि भाजपा नेता 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं ।
बुधवार को बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू अलग-अलग वर्गों से मिलकर जनसंपर्क करते दिखे। इसी क्रम में शाम को स्व लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें अलग-अलग विधाओं के डॉक्टर शामिल हुए , जो भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य और पदाधिकारी भी है । इस जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे, जिन्होंने डॉक्टर को धरती का ईश्वर बताते हुए कहा कि एक चिकित्सक कम से कम 1000 लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करने की क्षमता रखता है, इसीलिए प्रकोष्ठ के हर चिकित्सक को लक्ष्य दिया गया कि वह आगामी दिनों में कम से कम 1000 लोगों से संपर्क कर उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं के कारण देश उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है । जीत- हार की बात तो इस बार हो ही नहीं रही, केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार द्वारा क्रांतिकारी निर्णय के लिए एक तिहाई बहुमत की मांग जनता से की जा रही है।
इस अवसर पर बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बिलासपुर लोकसभा से हमेशा ही भाजपा को जीत मिलती रही है। उन्होंने इस बार रिकॉर्ड जीत के लिए भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ से भी समर्थन मांगा । इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला के अलावा आईएमए और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।