विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रतनपुर के ग्राम सिलदहा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विकास खंड कोटा में आयुष विभाग बिलासपुर के जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लखराम डॉक्टर रश्मि जितपुरे ने आयुष के अन्तर्गत सम्मिलित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रेखा जग्गा द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में बताते हुए ,संतुलित आहार की जानकारी दी गई । डॉ रश्मि ने स्वस्थ जीवन के लिए उपयोगी औषधिय पौधों की जानकारी दी । जिसमें तुलसी, एलोवेरा नीम, एलोवेरा के प्रयोग की जानकारी देते हुए ग्रीष्म ऋतु में अपने स्वास्थ्य की रक्षा किस प्रकार से करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की ।
ग्रीष्म ऋतु में आम के पानक का प्रयोग करने से लू से बचा जा सकता हैl इस ऋतु में मिर्च मसालेदार भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए अच्छी मेमोरी हो तो विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज कराई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया। इसमें 75बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उसे संस्था के प्रधान पाठक श्री शिव कुमार छत्रवाणी सुरेश कुमार राज,राजेंद्र गंधर्व,राजेश्वर प्रसाद, कु नीतू, श्रीमती करुणा व चंद्रकांत (भृत्य) ने अपना सहयोग दिया।