



फिल्मों की देखा देखी और रील बनाने के नाम पर कपल हदे पार कर रहे हैं । अनुशासन मर्यादा और संस्कार कहीं पीछे छूट चुके हैं। बिलासपुर में भी चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में युवक युवती के रोमांस का वीडियो सामने आया है , जिसमें युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के गले से नागिन की तरह लिपटी नजर आ रही है। यह दोनों आधी रात को सड़क पर बेधड़क घूम रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर देखते-देखते वायरल भी हो गया। इस कपल की हरकत जहां यातायात नियम का उल्लंघन है तो वहीं इससे उन दोनों को भी जान का खतरा था । पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जहां तेजी से फर्राटे भरते यह युवक युवती शहर में अश्लीलता फैला रहे थे। बाइक कोरबा पासिंग की बताई जा रही है। कई सारी फिल्मों में इस तरह के दृश्य सामने आए हैं, जिनकी नकल करते हुए इस कपल ने नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

