

दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटमार का प्रयास करने वाला आरोपी जेल भेज दिया गया है। 4 मार्च को कृष्णा नगर जूना बिलासपुर में रहने वाले विशाल हरियानी के घर पर जब दोपहर में उनकी दादी सुलक्षणी देवी अपने आंगन में बैठी थी, इस दौरान एक अज्ञात नकाब पोश व्यक्ति उनके घर आया और दादी से पूछा कि दादी भैया कहां है । जब दादी बोली कि भैया अभी दुकान पर है तो दादी को अकेली पाकर उसने उनके गले में मौजूद चेन और लॉकेट को लूटने का प्रयास किया । बुजुर्ग सुलक्षणी देवी ने किसी तरह से अपनी चेन छुड़ा ली लेकिन लुटेरा उनका लॉकेट लेकर अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 10 BL 1943 से भागने लगा । बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने लुटेरे कर्बला कश्यप कालोनी निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ पिंटू को धर दबोचा, जिसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ 4 ग्राम सोने का लॉकेट बरामद है, जिसकी कीमत 24000 है। पुलिस ने उसकी स्कूटी भी जप्त कर ली है।